बलथर कांड पर बोले कम्युनिस्ट पार्टी के नेता

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने व्यान जारी कर बलथर थाना की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए पुलिस आरक्षी अधीक्षक के इस ब्यान को कि मधुमख्खी काटने से मौत हुई को सिरे से खारिज करते हुए, घटना का लिपापोती पोती करने वाला ब्यान बताया, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति एवं राधामोहन यादव, अशोक मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि मधुमख्खी एक ही व्यक्ति को कैसे पहचान गये, और उसी को काटे यदि इसे सही भी माना जाय तो हाजत या थाना परिसर में किसी अभियुक्त की रक्षा की जिम्मेदारी किसकी होती है, मधुमख्खी को काटने वाला ब्यान बिलकुल ही हास्यास्पद है, भाकपा हवलदार की मौत पर भी खेद ब्यक्त करती है, 

इस घटना के बाद पहुंचे स्थानीय विधायक से पुलिस द्वारा किया गया दुर्व्यवहार भी घोर निंदनीय है, इस घटना के बाद क्षेत्र में भय एवं आतंक का महौल बना कर पुलिस लोगों को घर छोड़ कर भागने के लिए मजबूर कर दी है, आर्या नगर, भंवरा, बलथर सहित अगले बगल के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है तथा मृत्को के परिवार को पांच पांच लाख मुआवजा देने की मांग करती है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नहीं पं चम्पारण जिला पदाधिकारी एवं चम्पारण रेंज के डी आई जी से मांग करती है कि बलथर क्षेत्र में शांति का माहौल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक बुला कर माहौल को बदलने का प्रयास करना चाहिए.

टिप्पणियाँ