बिहार राज्य ई रिक्शा चालक बैठक संपन्न


बेतिया | बिहार राज्य ई रिक्शा चालक संघ प॰ चम्पारण बेतिया की बैठक तांगा पड़ाव राजदेवड़ी के सभागार में विनोद नरूला की अध्यक्षता में हुई। महासचिव नीरज बरनवाल ने बताया कि ई रिक्शा चालकों के साथ बेतिया के अंदर ठेके के नाम पर नगर परिषद के द्वारा 30 रू और बेतिया राज के द्वारा 10 रु लिया जाता है,अगर ई रिक्शा पर संयोग वंश अगर कार्टून या बोरी में समान रखा जाता है तो ठेकेदार के शागिर्दों द्वारा अलग से नाजायज तरीके से तीस रू लिए जाते हैं जो चालकों के साथ घोर अन्नाय है। 

चालक ई रिक्शा के सचिव म॰ शमी आलम वो शिवसागर राम ने कहा कि दो बजे के बाद अगर कोई ई रिक्शा चालक रशिद नहीं लिया रहता है तो ठेकेदार के शागिर्दों द्वारा ताजबरदस्ती पांच सौ रू या उस ई रिक्शा का स्टेपनी खोल कर गाली गलौज किया जाता है.

इन सभी बातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 23 मार्च शहीदे आजम भगतसिंह के शहादत दिवस पर जिला समाहर्ता के समक्ष बिहार राज्य ई रिक्शा चालक संघ विशाल धरना देगी । आज की बैठक में नीरज बरनवाल, विनोद नरूला,शमी आलम, शिवसागर राम, अफरोज, सुशील श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार वर्मा,म॰हनीफ उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ