रसोईया संघ एटक ने जले रसोईयो का हाल चाल जाना

बेतिया | बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक का पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमण्डल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया पहुँच कर राजकीय मध्य विधालय कठईया विशुनपूरा के जले रसोईयो का हाल चाल जाना.

 कल उक्त विधालय में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाते समय चार रसोईया बुरी तरह जल गई जिन्हें मेडिकल कॉलेज बेतिया में इलाज हेतु भर्ती किया गया है, जहाँ तीन रसोईया की स्थिति गंभीर है, विधालय में बने कीचेन शेड की स्थिति जर्रर्ज होने के कारण यह घटना घटी, रसोईया द्वारा बार बार खतरा का संकेत देने के बाद भी प्रधानाध्यापक द्वारा संज्ञान नही लिए जाने के कारण यह घटना घटी, यूनियन ने सभी रसोईया का इलाज सरकारी खर्च पर कराने, घायल रसोईया को मुआवजा देने, दोषी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने, की मांग की है, यूनियन की ओर से घायल रसोईया को आर्थिक सहयोग भी किया गया, प्रतिनिधि मंडल ने उचित कदम नहीं उठाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी, अभी तक प्रधानाध्यापक इन घायल रसोईया को देखने तक नही गए जो खेद जनक है, प्रतिनिधि मंडल में ओम प्रकाश क्रांति, लालबाबु राम, वीणा दवी,अनिता देवी, निर्मला दवी, रिंकू देवी, आदि शामिल रहे.

टिप्पणियाँ