बगहा | 65 वी वाहिनी एसएसबी बगहा ने 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक - बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को 65 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेतिया, कैंप बगहा में डॉ विनय अग्रवाल, कमांडेट चिकित्सा अधिकारी 65 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,बगहा तथा डॉ ममता अग्रवाल, कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बगहा के द्वारा कैप के अंदर पारिवारिक आवासों में रह रहे कार्मिकों के 0 से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के लिये उनके पोषण स्तर में सुधार लाना और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस स्पर्धा के अंतर्गत बच्चों का लंबाई और वजन का माप तोल व स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
डॉ विनय अग्रवाल, कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी ने संबोधित करते हुऐ कहा कि, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन, बच्चो को स्वस्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से किया गया है। डॉ ममता अग्रवाल, कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी 21वीं वाहिनी ने संबोधित करते हुऐ कहा कि, यह स्पर्धा बच्चों में कुपोषण और समय पर उपचारात्मक हस्तक्षेप के लिए नियमित निगरानी के महत्व को स्थापित करेगी। स्पर्धा के दौरान 0 से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों की लंबाई और वजन का डेटा संकलित करने में मदद मिलेगी। श्री मति उषा डंगवाल संदीक्षा अध्यक्षा ने संदीक्षा महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि, सभी बच्चोओं ने आहार एवं पोषण से संबंधित कुपोषण , अल्प पोषण इत्यादि बीमारियों को जड़ से खत्म करने पर बल दिया ताकि स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके।
इस स्पर्ध में 21वीं वाहिनी बगहा के 27 बच्चे एवं 65 वीं वाहिनी के 60 बच्चे सम्मिलित रहे। कार्यक्रम मे पंकज डँगवाल, कमांडेंट, 65 वीं वाहिनी, डॉ विनय अग्रवाल कमांडेंट , चिकित्सा अधिकारी, 65 वीं वाहिनी , डॉ ममता अग्रवाल, कमांडेंट, चिकित्सा अधिकारी 21 वीं वाहिनी व श्रीमती उषा डँगवाल संदीक्षा अध्यक्षा सम्मिलित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें