बरातियों से भरी कार ने पेड़ से टकराई, एक की मौत, 4 जख्मी

नरकटियागंज | गौनाहा मुख्य मार्ग में एक बार फिर तेज रफ्तार की कहर देखने को मिला है जहां बारातियों से भरी कार पेड़ से टकरा गई। अनुमण्डल अस्पताल से उपचार के बाद रेफर होने के उपरांत एक कि मौत हो गई, जबकि 4 लोगों की स्थिति नाजूक बनी हुई है। दरअसल बारात लक्षनौता से अमोलवा बरवा जा रहा था तभी कार चालक के असंतुलन बिगड़ने से पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद सभी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार को लेकर लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर 4 लोगों को बेतिया रेफर कर दिया गया, हालांकि गौनाहा थाना क्षेत्र के मुन्ना राम की मौत रेफर के बाद अस्पताल परिसर में ही हो गयी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खुशियों के बारात में मातम पसरा है। स्थानीय लोगों की माने तो सभी बराती शराब के नशे में थे जिसके कारण घटना घटी है। गाड़ी में सवार कुछ व्यक्ति अन्य गांव के थे जो शादी समारोह में शामिल हुए थे। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक साकेत रंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 5 लोग अस्पताल में आये थे सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया हालांकि कुछ लोगों की हालत नाजूक देखते हुए रेफर कर दिया गया है तभी मुन्ना राम की अस्पताल परिसर में मौत हो गयी है फिलहाल अन्य लोगों को स्थिति चिंताजनक है।


[25/03, 4:08 pm] Sonu news Jio: निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन




बेतिया | रेड क्रॉस द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अम्बेडकर नगर, बेतिया के सहयोग से रेड क्रॉस भवन, बेतिया में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर रजक, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक रंजन व डॉ. सुतापा श्री ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य है आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। इस शिविर में सैकड़ों लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श व दवा वितरण के साथ, ब्लड सुगर, बीपी, हिमोग्लोबिन, वजन आदि की जाँच की गई। इस शिविर को सफल बनाने में प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, आजीवन सदस्य लालबाबू प्रसाद, बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, दीपक कु. वर्मा, राज कुमार सोनी, क्षितिज व्यास, अरुण कुमार, अब्दुल सत्तार शाह, शालिनी रंजन, स्वयंसेवक इमरान कुरैशी, राकेश कुमार, कर्मी महेन्द्र चौधरी, नगर निगम के डॉ. नीरज गुप्ता, रजनी तमन्ने, नूतन, इंदू के साथ स्वास्थ्य विभाग के मोहन कु. पासवान, पूनम कुमारी, सीमा कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, खुशबू, हरिशंकर नागर, रवीन्द्र राय, शहनाज खातून, संतोष श्रीवास्तव, निरंजन यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ