वाहन जांच अभियान के दौरान 2 एक नाली बंदूक के साथ दो बदमाश एवं दो बाइक के साथ बाईक चोर गिरोह एक सदस्य गिरफ्तार

रामनगर। वाहन जांच अभियान के दौरान बगहा पुलिस जिला के रामनगर व पिपरासी थाना को बड़ी सफलता मिली है । प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरक्षी अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सभी थानों में वाहन जांच अभियान चलाई गई । 

इसी दौरान पिपरासी थाना क्षेत्र के भिलोरवा टोला पीपी तटबंध के पास पिपरासी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । तभी एक मोटरसाइकिल पर बैठे तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए । परंतु पुलिस बल को देखकर भागने लगे । तभी पीछा कर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के पास से दो आदत एक नाली बंदूक ,एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है । 

गिरफ्तार किए गए बदमाश नरेश साहनी पिता स्वर्गीय मंगनी साहनी, वीरेंद्र साहनी पिता स्वर्गीय विचंडी साहनी दोनों साकीन भीलोरवा टोला थाना पिपरासी जिला पश्चिमी चंपारण के निवासी हैं । जिनके ऊपर पिपरासी थाना कांड संख्या 16 /22 दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । वही दूसरा रामनगर थाना पुलिस व डीआयू प्रभारी धर्मवीर भारती के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्रिवेणी नहर पर वाहन जांच अभियान चलाया गया । बिना नंबर की एक अपाची पर एक लड़का आ रहा था । उसको रोकने का इशारा पुलिस बल के द्वारा किया गया । लेकिन वो तेजी से भागने की कोशिश किया । जबकि पुलिस बलों के सहयोग से दौड़ा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया । 

गिरफ्तार युवक की पहचान प्रकाश जायसवाल उर्फ सौरभ जयसवाल पिता सुरेश जयसवाल साकीन मणि टोला थाना नौनहा जिला पश्चिम चंपारण के रूप में की गई है । गिरफ्तार युवक के पास से दो अपाची मोटरसाइकिल ,एक आधार कार्ड, श्रम कार्ड ,बिहार पुलिस एसआई का आई कार्ड ,पुलिस बल का एक अन्य कार्ड बरामद किया गया है । जिसके ऊपर रामनगर थाना कांड संख्या 93/22 दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ बगहा पुलिस जिला में लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।

टिप्पणियाँ