जिलाधिकारी ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का किया उद्घटान 719 युवाओं का रोजगार मेले में हुआ रेजिट्रेशन।
जीविका का विकास मॉडल अन्य राज्यो के लिए आदर्श। जिलाधिकारी
बेतिया |बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका पश्चिम चम्पारण द्वारा ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत 18-35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं के मार्गदर्शन के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का अयोजन फुटबाल स्टेडियम कुमारबाग, चनपटिया में किया गया। मेले का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिलाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार , प्रखण्ड विकास पदाधकारी चनपटिया मनोरंजन पाण्डेय , जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका अविनाश कुमार मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने जीविका द्वारा जिले में रोजगार मेला का आयोजन कर युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए जीविका की पूरी टीम को धन्यवाद करते हुए बताया कि जीविका द्वारा सतत रूप से बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। इन्होंने युवाओं से अपील करते हुए बताया कि युवा अपनी योग्यता के हिसाब से स्किल बढ़ाने का सतत प्रयास करते रहें।जीविका दीदियों की प्रशंसा करते हुए इन्होंने बताया कि जीविका का विकास मॉडल ना सिर्फ बिहार राज्य के लिए आदर्श है बल्कि देश के दूसरे राज्य भी इसे अपना कर अपने क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। जीविका दीदी दूसरे प्रदेश में भी जाकर प्रशिक्षण दे रही है साथ ही जीविकोपार्जन संवर्धन की दिशा में सतत कार्य कर रही है। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से लगाए गए काउंटर का निरीक्षण कर PIA के प्रतिनिधि एवं कंपनी के प्रतिनिधियों से वार्ता कर जिले के युवाओं के लिए सहयोग करते रहने की अपील की।
उप विकास आयुक्त ने जीविका द्वारा आयोजित किए गए रोजगार मेले की सराहना करते हुए बताया कि इस प्रकार के और भी आयेजन करने और अधिक पी. आई. ए. को इस तरह के मेले में की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा सके।
जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अविनाश कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया की ई कॉम एक्सप्रेस, शिव शक्ति बायोटेक, होप केयर सर्विस लिमिटेड, एस आई एस जैसी कम्पनी युवाओं को योग्यता के हिसाब से सीधे नौकरी दे रहीं है, जबकि तारा कॉरपोरेट, लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा समिती, कल्याणी सोलर्स जैसी पी. आई. ए. ट्रेनिंग के पश्चात जॉब ऑफर करती है। युवा इससे जोड़कर सीधे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
प्रबन्धक रोजगार रीतेश सुमुख ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया और यह जानकारी दी कि मेले में 719 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ जबकि 112 कैंडिडेट का डायरेक्ट प्लेसमेंट भी किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि 195 युवाओं को पी आई ए द्वारा प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। इस अयोजन को सफल बनाने में ट्रेनिंग ऑफिसर राज कुनार, प्रशांत कुमार, बी पी एम ब्रजेश कुमार साह, क्षेत्रीय समन्वयक गोपाल मंडल, पुष्प रंजन और सामुदायिक समन्वयक जानकी देवी, अमृता कुमारी, गुड़िया कुमारी प्रियंका केसरी राजेश कुमार, साकेत कुमार और रत्नेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें