बेतिया | बिना टिकट के व पूर्ण कागजात के रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में कार्य करना पड़ेगा महंगा । रेलवे परिसीमन क्षेत्र में तो प्लेटफार्म टिकट लेकर ही प्लेटफार्म पर आए।
उक्त बातें राजीव पांडे, रेलवे मजिस्ट्रेट ने स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट, दुकानों के अभिलेख चेकिंग के दौरान दुकानदारों को निर्देश देते हुए कही। आगे श्री पांडे ने रेलवे परसीमन क्षेत्रों में लगे दुकान वस्तुओं को निर्धारित दर पर ही सामानों का विक्रय करें । आगे उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रा करते समय टिकट अवश्य ले नहीं तो पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे। इस मौके पर रामजी उपाध्याय, राजकीय रेल थानाध्यक्ष,अशोक कुमार यादव , उप निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट, आनंद प्रकाश, पेशकार, अंगरक्षक मनीष कुमार एवं जीआरपी आरपीएफ के सुरक्षा बल मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें