जिलाधिकारी द्वारा की गयी ऑनलाइन म्यूटेशन एवं जमाबंदी अपडेशन कार्य की समीक्षा

कम कार्य प्रगति वाले अंचलाधिकारियों को शोकॉज

मीटिंग करते जिलाधिकारी

बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन एवं जमाबंदी अपडेशन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। म्यूटेशन एवं जमाबंदी अपडेशन कार्य मिशन मोड में कराना सुनिश्चित किया जाय। जमाबंदी अपडेशन के लिए प्रखंडवार कैम्प लगाया जाय और लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में ऑनलाइन म्यूटेशन एवं जमाबंदी अपडेशन के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज एवं जमाबंदी कार्य में अविलंब प्रगति लायी जाय। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि उप समाहर्ता लगातार इसकी समीक्षा करेंगे एवं लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पश्चिम चम्पारण जिला द्वारा ऑनलाइन म्यूटेशन में अबतक 77.72 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर ली गयी है। 

रामनगर, ठकराहां, गौनाहा अंचलों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। वहीं बैरिया, चनपटिया, नौतन, सिकटा, मधुबनी, लौरिया, योगापट्टी आदि द्वारा अपेक्षाकृत कम प्रगति है। जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन म्यूटेशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अंचलों की सराहना की गयी तथा कम उपलब्धि वाले अंचलों के अंचलाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा 80 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले सभी अंचलाधिकारियों को शोकॉज करने तथा चनपटिया, नौतन, बैरिया अंचलाधिकारी के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले अंचल अविलंब 85 से 90 प्रतिशत तक उपलब्धि हासिल करें तथा ससमय निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। 

जमाबंदी अपडेशन कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी अंचलाधिकारी फरवरी माह के अंत तक निर्धारित लक्ष्य का 80 प्रतिशत जमाबंदी अपडेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जमाबंदी अपडेशन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, सभी एसडीएम, सभी डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ