नरकटियागंज | रविवार को अमीर खुसरो के हवाले से एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके दौरान मुशायरा व कवि सम्मेलन भी आयोजित की गई। सेमिनार का आयोजन दिप प्रजवल्लित कर शुरुआत की गई, उसके बाद उपस्थित अतिथियों को बुके व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित अनुमण्डल पदाधिकारी धनंजय कुमार (नरकटियागंज) ने अमीर खुसरो के हवाले से दर्शकों को उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए दर्शकों को समझाने की कोशिश की। वहीं मौके पर मुख्य अतिथि के रुप राधेश्याम तिवारी (सभापित)नरकटियागंज, विशिष्ट अतिथि डॉ नासिर अली, डॉ जावेद कमर, अबूबकर ने अपनी बहमूल समय दिया। सेमिनार का अध्यक्षता मुफ़्ती अताउर्रहमान कासमी व संचालन डॉ नसीम अहमद ने किया।
वक्ताओं में डॉ अफरोज आलम, डॉ खान मोo रिज़वान, डॉ मोo अमानुल्लाह और नसीम अहमद ने अपनी शूरों से ऐसी शम्मा बांधी कि दर्शक झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से महफ़िल झूम उठा। मौके पर कॉर्डिनेट डॉ मुसर्रत बेगम, सचिव मोo नजरुल हसन, अवध किशोर सिन्हा, शाहनवाज रिजवान, मोo हसनैन, डॉ आफताब आलम, मुकुंद मुरारी राम, मौलाना अमरुद्दीन आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें