रिटायर्ड कस्टम इंस्पेक्टर के बेटा का हुआ हत्या ,जाँच में जुटी पुलिस


मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला पंचायत के छवरैया गांव के रिटायर्ड कस्टम इंस्पेक्टर 
राम इकबाल सिंह का एकलौता पुत्र प्रमोद सिंह का गला दबा व तेज हथियार से गोद कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।इस बाबत प्रमोद के पिता रामइकबाल सिंह ने बताया कि उनका पुत्र बुधवार के दिन तकरीबन शाम 6रू30 बजे घर से बाइक से भागहा गांव निवासी ललन महतो के यहां हनुमान आराधना में शामिल होने के लिए गया था।उन्होंने बताया कि बाइक वहां पर लगाकर वह खड़ा था। कुछ लोग उसको लेकर बातचीत करते हुये  100 मीटर की दूरी पर ले जाकर बेल्ट से गला दबा  एवं तेज हथियार से सिर पर वार कर एवं आंख पर चाकू से गोद गोदकर हत्या कर दी।उन्होंने बताया कि उनका गांव में  जमीन का विवाद  चल रहा है ।इसको लेकर 6 माह पूर्व मारपीट भी हुआ था।उन्होंने बताया कि उनका शक गांव के 4 लोग एवं बाहरी 2 लोगों पर है। इसको लेकर वे थाने को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र सुशील स्वभाव का था।इधर इस घटना के बाद सुशील की पत्नी नेहा सिंह, पुत्र अभिषेक, अमित, व सुमित का रो -  रो कर बुरा हाल बना हुआ है।बता दे कि वह पेशे से एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता है वो खेती बारी करता था। इधर इस हत्या से गांव के लोगों में मातम पसरा हुआ है। यह घटना कुमारबाग ओपी के भगहा गांव में घटित हुई है।पुलिस ने प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।

टिप्पणियाँ