जीएमसीएच की घटना का पूरे बिहार के अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
गुरुवार को गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंटर्न डॉक्टरों द्वारा मेल और फीमेल नर्सेज और स्वास्थ्य कर्मियों को मामूली विवाद में जमकर मार-पीट की गई थी ।जिसमे कई महिला और पुरुष कर्मी घायल हो गए थे ।जिसमे कई कर्मियों को रेफर तक किया गया गया।इसकी आग पूरे बिहार के अस्पतालों और मेडीकल कॉलेज में लग गई है।पूरा अस्पताल परिसर रण छेत्र बना हुआ था।जिसके बाद से मेल और फीमेल नर्सेज ने काम बंद कर धरने पर बैठ गई।कर्मियों की मांग है कि दोषियों के विरुद्ध अस्पताल अधिछक और मेडिकल कॉलेज प्रशासन करवाई करे,लेकिन अस्पताल अधिछक और मेडिकल कॉलेज प्रशासन करवाई करने में हिचक रहा है।बिहार चिकित्सा एवं जन स्वाथ्य कर्मचारी संघ पटना के आह्वान पर पुर बिहार में काला बिल्ला लगा कर विरोध किया गया।संघ के साथ लम्बी बैठक अस्पताल और कॉलेज प्रशासन के साथ हुआ लेकिन बे नतीजा रहा ।संघ की मांग है दोषियों के विरुद्ध प्रचार्या और अधिछक द्वारा कारवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो ।साथ ही इसमें निर्दोष फंसे नही इसका भी ध्यान रखना होगा।अगर हमारी मांगे नही मांगी तो कर्मी बाध्य हो कर पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना और प्रदर्शन करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें