इंटर्न डॉक्टरों ने कॉटन को जला कर खिड़की से अंदर फेंका...

केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक बेटी पढाव बेटी बचाव का नारा देती।समाज को जागरूक किया जा रहा है।इनके लिये कई महत्त्वकांक्षी योजनाओ के तहत इनको अपने पैरो पर खड़ा किया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ लाचार बेबस पर पुरुष प्रधान हमले कर मारने की कोशिश कर रहा है, और स्वास्थय विभाग बिहार सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।घटना गुरुवार की दोपहर गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मामूली विवाद में इंटर्न डॉक्टरों ने जीएनएम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों पर लात घुशो की बारिश शुरू कर दी।इतना ही नही जब भाग कर जीएनएम ओटी में छिप गईं तब दरवाजा तोड़ कर उनके साथ मारपीट किया गया ।जीएनएम ने बताया कि जब जान बचाने के लिये ओटी में छिप गईं तब इंटर्न डॉक्टरों ने कॉटन को जला कर खिड़की से अंदर फेंका गया ताकि ये लोग जल कर मर जाये ,पत्रकार को धरने पर बैठी नर्सोंने यह बातें बताई।इस व्यवस्था से आहत हो कर जीएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अनिश्चित कालीन अस्पताल के अंदर बैठ गई।रात्रि में डरे सहमे ये लोग अपना परिवार छोड़ कर धरने पर बैठी रही।ये लोग अपना परिवार छोड़ कर हमारी सेवा करती हैं और बदले में इनके साथ मारपीट की घटना होती है।स्वाथ्य विभाग इन इंटर्न डॉक्टरों के खिलाफ करवाई करे तब ही कोई बात होगी।

टिप्पणियाँ