लौरिया एवं चनपटिया अंचल एक-एक नये निबंधन कार्यालय खोलने का भेजा गया प्रस्ताव

निबंधन कराने वाले व्यक्तियों को होगी सहूलियत 

बेतिया। समाहर्त्ता-सह-जिला निबंधक, पश्चिम चम्पारण, कुंदन कुमार द्वारा जिले के लौरिया एवं चनपटिया अंचल में एक-एक नये निबंधन कार्यालय खोलने हेतु मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार को प्रस्ताव भेजा गया है। लौरिया एवं चनपटिया अंचल में नये निबंधन फंक्शनल होने के उपरांत एक ओर जहां जिला निबंधन कार्यालय की ओर बढ़े बोझ को कम किया जा सकेगा वहीं निबंधन कराने वाले व्यक्तियों को भी सहूलियत होगी। 

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार को दो नये निबंधन कार्यालय खोलने हेतु भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि जिला निबंधन कार्यालय, बेतिया में प्रतिवर्ष लगभग 25000 से अधिक दस्तावेजों का निबंधन होता है। उपस्थापित दस्तावेजों की अधिकता के कारण कार्य निष्पादन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही निबंधन कराने वाले व्यक्तियों को लंबी दूरी भी तय करनी पड़ती है। 

ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में जिले में तीन निबंधन कार्यालय यथा-जिला निबंधन कार्यालय, बेतिया, अवर निबंधन कार्यालय, शिकारपुर एवं अवर निबंधन कार्यालय, बगहा में दस्तावेजों का निबंधन कार्य सम्पन्न होता है। भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि जिला निबंधन कार्यालय, बेतिया, अवर निबंधन कार्यालय, शिकारपुर एवं अवर निबंधन कार्यालय, बगहा में सम्मिलित अंचल कार्यालयों में कटौती करते हुए दो अतिरिक्त निबंधन कार्यालयों का सृजन आवश्यक है। इस प्रकार से लौरिया के साथ लौरिया, रामनगर एवं योगापट्टी अंचल क्षेत्र तथा चनपटिया के साथ चनपटिया एवं मझौलिया अंचल क्षेत्र को सम्बद्ध करते हुए सृजन का प्रस्ताव है।

टिप्पणियाँ