नवाब मलिक को ईडी द्वारा गिरफ्तार करना एक राजनीतिक साजिश : प्रो परवेज आलम

बेतिया | महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एनसीपी के कद्दावर नेता नवाब मलिक को ईडी द्वारा गिरफ्तार करना एक राजनीतिक साजिश है महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने कमजोर करने के लिए यह केंद्र सरकार के इशारे गिरफ्तारी हुई है ज्ञात हो नवाब मलिक एक निडर निर्भीक निष्पक्ष स्वभाव के स्वामी हैं जिन्होंने हाल ही में केंद्रीय एजेंसियों को बेनकाब करते हुए उनके खिलाफ अनेकों सबूत उजागर किए आज शाहरुख खान का बेटा आजाद है तो नवाब मलिक के द्वारा किए गए संघर्ष का नतीजा है जिस प्रकार उसको फर्जी ड्रग केस में फंसाया गया था वह आज भी सलाखों के पीछे होता समीर वानखेडे जैसे भ्रष्ट पदाधिकारी को बेनकाब करने का काम किया केंद्र सरकार के खिलाफ खुल कर बोलना उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार करना झूठे मुकदमे में फंसाने ओर उगाही करने वाले पदाधिकारियों का पर्दाफाश करने की सजा उन्हे मिली क्योंकि वे अपने निडरता निर्भीकता के कारण केंद्र सरकार और महाराष्ट्र भाजपा के बड़े नेताताओं के रडार पर थे ,परंतु वे डरने वाले इंसान नहीं उनके साथ पूरी पार्टी और सहयोगी खड़े हैं इस कायराना हरकत के लिए भाजपा सरकार को करारा जवाब मिलेगा बिहार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इस गिरफ्तारी की घोर निंदा करती है हम सभी कार्यकर्ता मलिक साहब के साथ संघर्ष जारी रहेगा.

टिप्पणियाँ