नगर निकाय क्षेत्रों में जलापूर्ति शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर करें कार्य: डीएम

गली-नाली योजना का तीव्र गति से क्रियान्वयन कराने का निदेश

बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जलापूर्ति योजना को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अविलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि गर्मी के मौसम में वार्डवासियों को सुगमतापूर्वक शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। 

जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गली-नाली पक्कीकरण योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से सुनिश्चित किया जाय ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि गली-नाली पक्कीकरण योजना के क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देशों तथा प्राक्कलन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय, किसी भी स्तर की गड़बड़ी होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। 

समीक्षा के क्रम में अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति हेतु 35 वार्डों में कार्य पूर्ण हो गया है। चार वार्डों में कार्य कराया जा रहा है। 31 मार्च तक नगर निगम क्षेत्र में कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। नगर प्रबंधक, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि 92.7 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है। 23 वार्डों में कार्य पूर्ण हो गया है। शेष दो वार्डों में कार्य हेतु टेंडर निकाला गया है, शीघ्र ही कार्य पूरा करा लिया जायेगा। 

नगर प्रबंधक, बगहा द्वारा बताया गया कि 99.7 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी, रामनगर द्वारा बताया गया कि 76.28 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है। 04 वार्डों में कार्य लंबित है, जिसे शीघ्र ही पूरा करा लिया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह सहित सभी नगर निकाय क्षेत्रों के कार्यपालक अधिकारी/नगर प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ