झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग

झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग और उनपर लगाम लगाने के लिये तंजीर अहमद उर्फ भुट्टो के नेतृत्व में एक शिष्ठ मण्डल सिविल सर्जन से भेंट कर ज्ञापन सौपा।दिए ज्ञापन में बताया कि आये दिन ग्रामीण जनता को  दलाल बहला फुसला कर  झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज  कराने को विवश करते हैं।जिसके के कारण उनकी मौत हो जाती है।ऐसी ही मामला 18 फरवरी को एक बच्चे के साथ हुई।बच्चा ले कर महिला इलाज के लिये भटक रही थी,लेकुन हड़ताल होने के कारण प्रचार्या रूम में बैठे डॉक्टर सौरभ कुमार ने बच्चे को देख मृत घोषित कर दिया इस बारे में जब अधिछक डॉक्टर प्रमोद तिवारी से पूछा गया रो उन्होंने बताया कि अकुशल चिकित्सक के द्वारा प्रसव कराया गया है।इस मामले को लेकर शिष्ठ मंडल ने सिविल सर्जन को आवेदन दे करवाई करने की मांग की है।साथ ही मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को भी पत्र भेज करवाई करने और इन लोगो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।शिष्ठ मंडल में सहमत अली, मो. तुफैल,राकेस कुमार शामिल थे

टिप्पणियाँ