प्लेकार्ड के माध्यम से यूक्रेन में फंसे भाई बहनों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने की कि अपील


बेतिया | आदर्श कन्या उच्च विद्यालय चनपटिया के छात्राओं ने प्लेकार्ड के माध्यम से हमें युद्ध नहीं दूध चाहिए, हमें युद्ध नहीं शिक्षा और रोजगार चाहिए, हमें युद्ध नहीं शांति और प्यार चाहिए, यूक्रेन में फंसे हमारे भाई बहनों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाओ, युद्ध पर रोक लगाओ, का नारा बुलंद किया तथा मानवाधिकार आयोग, सभी समाज सेवी संस्थाओं से युद्ध पर रोक लगाने के लिए आगे आने का आग्रह किया, स्कूली बच्चियाँ अपने हाथों में तख्ती लेकर युद्ध का विरोध कर रही थी, इस कार्यक्रम का नेतृत्व ए आई एस एफ के पूर्व राज्याध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति, अमृतमा प्रकाश, मनिषा,सुरभि, तब्बसुम, सरिता, ने किया, ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि अपने स्वाभिमान के लिए पूरी मानवता को युद्ध के आग में झोका जा रहा है, आज जब करोड़ों बच्चे कुपोषण के शिकार होकर मर जाते, शिक्षा एवं रोजगार के अभाव में लोग अशिक्षित एव़ बेरोजगार है, ऐसी परिस्थितियों में युद्ध के नाम पर पानी की तरह पैसे बहाना मानवता का खुल्लम खुल्ला मजाक है, भारतीय छात्र जो यूक्रेन में फंसे हैं उनकी और उनके अभिभावकों की स्थिति बदतर होती जा रही है, यदि युद्ध पर रोक नहीं लगा तो मानवता की रक्षा के लिए हमलोग सडकों पर भी उतरेगे

टिप्पणियाँ