इंडो नेपाल सीमा सड़क की चौड़ाई इनरवा बाजार में 60 फीट की तरह ईदगाह के सामने भी 60 फीट सड़क निर्माण कराने की मांग
इनरवा बाजार में पुरानी सड़क को एलाइनमेंट का हिस्सा बनाने की मांग
मुख्यमंत्री बिहार सरकार, राष्ट्रीय राजमार्ग भूतल परिवहन विभाग मंत्री और पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन
प्रशासन ने किया वादा एलाइनमेंट में बदलाव तक विवादित जगह पर अभी नहीं होगा निर्माण
बेतिया, 10 फरवरी 2022
भाकपा माले और इंसाफ मंच के तत्वधान में छावनी से मुख्य सड़क से सिकटा- मैनाटांड़ सहित पूरे जिले की न्याय प्रिय जनता न्याय के लिए इंसाफ मार्च करते हुए जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया,
भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इनरवा बाजार में 60 फीट सड़क चौड़ी है मगर ईदगाह के सामने 100 फीट सड़क को चौड़ा करने का जिला प्रशासन और सरकार द्वारा मानक तय किया गया है, मगर इसके बावजूद ईदगाह के सामने 128 फीट जबरन गैरकानूनी तरीका से 11- 12 जनवरी को स्थानीय प्रशासन की देखरेख में इनरवा बाजार स्थित ईदगाह और आवासीय घर को तोड़ दिया गया है, उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार से इनरवा बाजार में पुरानी सड़क को ही एलाइनमेंट का हिस्सा बनाने की मांग किया, और इण्डो नेपाल सीमा सड़क की चौडाई इनरवा बाजार में 60 फीट की तरह ईदगाह के सामने भी 60 फीट ही सड़क निर्माण कराने की सरकार से मांग की,वही जिला प्रशासन ने वादा किया एलाइनमेंट में बदलाव तक विवादित जगह पर अभी नहीं होगा,
आगे श्री विधायक ने कहा कि इसके पुर्व में भी इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री बिहार सरकार और पथ निर्माण मंत्री को पत्र सौप चुके हैं, सरकार हमारी मांग को अबतक नहीं सुनीं है, अगर सरकार हमारी मांग पर विचार नहीं करेगी तो आगे विधानसभा के अंदर और बाहर बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें/ वही मैनाटाड़ अंचल कार्यालय को अनिश्चित कालीन तालाबंदी करने की घोषणा किया,
इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम ने कहा कि ईदगाह की जमीन रजिस्ट्री वाला है, जिसका दस्तावेज नंबर 8487 है इसके बावजूद ईदगाह के सामने सड़क के लिए 100 फीट चौड़ी जमीन ली गई, इतना ही नहीं प्रशासन तोड़ते समय 124 फीट जमीन में बने दीवाल और उसके बगल में निजी जमीन में आवासीय घर को प्रशासन ने तोड़ दिया यह नियम कानून से परे प्रशासन ने संप्रदायिक भावना को तुष्ट करने के लिए किया गया है, जिसके खिलाफ व्यापक जनता में आज उबाल है उन्होंने भी राज सरकार से मांग किया कि ईदगाह और घर तोड़ते समय विरोध करने वालों पर 20 नामजद लोगों को मुकदमा में फंसाया गया है, इस झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं और सड़क किनारे बसें बिल्कुल ही आवासहीन परिवारों को आवासीय भूमि के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया जाए और आगे वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर गरीबों को कहीं नहीं उजाड़ा जाए.
भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि इनरवा बाजार में ही जहां निजी जमीन है वहां सड़क की चौड़ाई 60 फीट है लेकिन ईदगाह वाले स्थल के पास ईदगाह की निजी जमीन होने के बावजूद सड़क की चौड़ाई 100 फीट कर दी गई है और तोडते समय 128 फीट तोडा गया, सड़क निर्माण विभाग ने दोहरा मापदंड रखा है जो न्याय संगत नहीं लगता है यह करवाई संप्रदायिक भावना को तुष्ट करने और कुछ लोगों के स्वार्थ में की गई प्रतीत होती है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि ईदगाह की जमीन 7 डिसमिल से अतिरिक्त बची जमीन पर पुनः निर्माण कराया जाए और 7 डिसमिल अधिग्रहण की गई जमीन का वहां के अल्पसंख्यक समाज की कमेटी को मुआवजा दिया जाए, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि बिना जांच-पड़ताल के गलत मंशा से तोड़फोड़ करने वाले अधिकारियों पर करवाई किया जाए तथा उजाडे गएऐ गरीबों को तत्काल पुनर्वास कराया जाए
इनके अलावा इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा, सुरेन्द्र चौधरी, महमद राजा, भाकपा माले नेता मुखतार मियां, अच्छे लाल राम इन्द्र देव कुशवाहा, संजय राम,अरसिया नाज़ आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें