विगत दिनों सिकटा थाना क्षेत्र में दुकान में घुसकर तोड़फोड़ एवं अवैध हथियार फायरिंग की घटना का बेतिया पुलिस द्वारा सफल उद्भेदन


बेतिया | विगत दिनों सिकटा थाना क्षेत्र के वार्ड नं0-05 अन्तर्गत ओम साई इंटरप्राइजेज जेनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट के उद्देश्य से दुकान में घुसकर तोड़फोड़ एवं अवैध हथियार से फायरिंग की गयी घटना क्रम में गोली लगने से 01 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि अपराधी फायरिंग करते हुए घटना स्थल से फरार हो गए. 

इस संबंध में सिकटा थाना कांड सं0 - 14 / 22 दिनांक- 25.01.2022 धारा-393 / 307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। उक्त कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था गठित टीम द्वारा सी०सी० टी०बी० फुटेज के आधार पर अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग प्राप्त कर उक्त घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल शिव कुमार साह उम्र 23 वर्ष, पिता सुखी साह, सा०- लक्ष्मीपुर को 01 लोडेड देशी कट्टा 01 जिन्दा कारतुस एवं सन्नी आलम उम्र 20 वर्ष, पिता- आरीफ मियाॅ, सा० - मिश्र टोला, दोनों थाना सिकटा जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया को 01 लोडेड देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतुस, 01 मोटरसाईकिल एवं 03 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में सिकटा थाना कांड सं0-19 / 22 दिनांक 07.02.2022 धारा-412 भा०द०वि० एवं 25 (1- बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। 

उक्त दोनों अभियुक्तों के द्वारा स्वीकारोक्ति वयान के दौरान जिला एवं अन्तर्जिला के अन्य कई कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। साथ ही इनकी निशानदेही पर उपरोक्त घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी बगहा पुलिस द्वारा बगहा जिलान्तर्गत दर्ज अन्य कांडों में की गयी है।

श्री वर्मा ने बताया कि पकड़े गये अपराधकर्मी से जप्त सामग्रियों में लोडेड देशी कट्टा 02, जिन्दा कारतुस 02 ,मोटरसाईकिल 01, मोबाईल 03 शामिल है वही पकड़े गये अपराधियों में

शिव कुमार साह उम्र 23 वर्ष, पिता सुखी साह, सा० लक्ष्मीपुर थाना सिकटा, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया। सन्नी आलम उम्र 20 वर्ष, पिता-आरीफ मियाँ, सा० - मिश्र टोला, थाना-सिकटा 

जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया शामिल है. छापामारी दल में कुन्दन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नकरटियागंज। पु०नि० सतीश चन्द्र माधव, पुलिस निरीक्षक, मैनाटांड़ अंचल , पुoअoनि० रमेश कुमार महतो, थानाध्यक्ष, सिकटा थाना, पुoअoनि० अजय कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष, बलथर थाना , पु०अ०नि० राजरूप राय, थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना

पु०अ०नि० राजीव कुमार रजक, प्रभारी, तकनीकी शाखा, बेतिया, पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया।. परि० पु०अ०नि० अमरजीत कुमार पाठक, सिकटा थाना। 

स०अ०नि० सौकत अली, सिकटा थाना. सिपाही राकेश कुमार बब्लू कुमार, हितेश कुमार, राज कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया एवं सिकटा थाना सशस्त्र बल शामिल थे.

टिप्पणियाँ