*जीएमबीएच में नर्सिंग कर्मचारियों का हड़ताल जारी, मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं, सरकार का कहीं अता-पता- भाकपा माले*

*जीएमबीएच में नर्सिंग कर्मचारियों का हड़ताल जारी, मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं, सरकार का कहीं अता-पता- भाकपा माले*
*हड़ताली कर्मचारियों से तत्काल वर्ता कर इलाज बहाल करें सरकार नहीं तो आंदोलन तेज़ करेगा- माले
जीएमसीएच बेतिया में गुरुवार दोपहर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात इंटर्न छात्रों और  नर्सिंग कर्मचारियों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद  जीएनएम, एएनएम, आरएल, दरवान, आउटसोर्सिंग कर्मचारिय सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है, अस्पताल के अन्दर ही धरना पर बैठे हुए हैं, अस्पताल में एक भी डाक्टरों का आता पाता नहीं है, आईसीयू में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया है, विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीज जान बचाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में भाग रहे हैं, जो कुछ मरीज है उनको देखने वाला कोई नहीं है, यहा तक शौचालय तक बंद जिसकी शिकायत महिला मरीजों ने किया, मगर वरिय अधिकारीयों की बात करें या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, या स्थानीय विधायक सह उपमुख्यमंत्री रेनू देवी आदि का  अभी तक कोई संज्ञान नही लिया है और न अस्पताल का दौरा कर हड़ताली कर्मचारियों से वर्ता किया है, इतना ही नहीं जो मरीज दम तोड़ चुके हैं या इलाज के लिए भटक रहे हैं, या भर्ती मरीज जिनकोे इंजेक्शन नहीं पडने से परेशानी बढ़ रही है, आपरेशन हुए मरीज को डेरेसिंग भी नहीं हो रहा है इन लोगों से भी मिल कर इलाज बहाल कराने का भी आश्वासन तक नहीं दिया जा है, नीतीश सरकार को जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है, उक्त  बयान भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव, राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव एवं भाकपा माले नगर सचिव रविंद्र रवि ने घटनास्थल पर पहुंचकर मरीजों और हड़ताली कर्मचारियों से मिलने के बाद दिया, 
माले नेताओं ने कहा कि हड़ताली कर्मचारीयों ने कहा कि कम से कम दोषी इंटर्नशिप छात्रों पर कानूनी कार्रवाई तथा रजिस्ट्रेशन समाप्त करने की मांग कर रहे थे  तथा उन मांग पर अड़े हुए हैं उनका आरोप है कि इस मामले में दूसरे दिन भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा तक नहीं लिया जिससे उनमें काफी आक्रोश व्याप्त है, माले नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन और नीतीश सरकार तत्काल पहल कर हड़ताली कर्मचारियों से वर्ता कर स्वास्थ्य सेवा बहाल कराये नहीं तो भाकपा माले आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा

टिप्पणियाँ