ट्रक ने दो को रौंदा दोनो की घटना स्थल पर ही मौत लौरिया।

ट्रक ने दो को रौंदा दोनो की घटना स्थल पर ही मौत 
लौरिया। बेतिया एनएच-727 मुख्य मार्ग पर बसवरिया मोड़ के समीप मंगलवार के सुबह एक ही बाईक पर दो सवार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बेतिया की तरफ से आ रही बालु लदी ओवर लोडेड़ ट्रक ने लौरिया के तरफ से आ रहे बाईक सवार को रौंद डाला।बताया जाता है कि ट्रक चालक व उपचालक घटना स्थल से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर लौरिया पुलिस पहुंची, वहीं मृतक की पहचान लौरिया नगर पंचायत अंतर्गत पकड़ी पावर हाउस के समीप निवासी सुधीर कुमार के छोटे पुत्र अर्जुन उम्र 24 साल तथा उन्हीं के पड़ोसी 55 वर्षीय रामेश्वर साह उर्फ वकील साह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक अर्जुन उर्फ सोनु अपने नई होंडा के साईंन बाईक से अपने पड़ोसी रामेश्वर साह को इलाज कराने बेतिया ले जा रहा था। वहीं अर्जुन अपना एडमिट कार्ड भी बेतिया से लाने जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। मृतक अर्जुन उर्फ सोनु के शव को निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चार जेसीबी की सहायता से लगभग तीन घंटे के बाद दबे शव को निकाला जा सका। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने हेतु जीएमसीएच भेजवाया। वहीं ट्रक अभी गड्ढे में ही है तथा दुर्घटना ग्रसित बाईक को जब्त कर पुलिस थाने में ले आई। जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाईक सवार अपने लेन में जा रहा था तभी विपरीत दिशा से ओवर लोडेड़ बालु लदे ट्रक जो रफ्तार में थी बाईक को रौंदते गड्ढे में जा गिरा। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। वहीं आक्रोशित लोगों को समझाने में प्रशासन को काफी परेशानी उठानी पड़ी।  घटना के कारण लौरिया बेतिया छभ्-727 मुख्य मार्ग तीन घंटे तक अवरुद्ध रहा। सड़क पर वाहन खड़े रहे। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ कुंदन कुमार, अंचल निरीक्षक रामाश्रय यादव सहित अंचल अधिकारी संजय सिन्हा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे। पीड़ित परिवार को ढांढस व सांत्वना देने बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। घटने की सुचना पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मृतक अर्जुन अविवाहित था तथा अपने माता-पिता के दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा और मिलनसार था। दुसरे मृतक वकील उर्फ रामेश्वर साह के तीन पुत्र व दो पुत्री थे। इधर तबियत खराब चल रहा था। अर्जुन अपने पड़ोसी को इलाज कराने बेतिया ले जा रहा था की हादसे का शिकार हो गए। घटना की खबर मिलते ही लौरिया नगर पंचायत के पकड़ी गांव में कोहराम मच गया। शव पहुंचते ही सभी के आंखों में आसूं बह रहे थे।  चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं ढांढस बंधाने में सगीर मियां, निर्भय कुमार, राजु ठाकुर, संदिप ठाकुर, मालिक ठाकुर, सहित अन्य लोग के नाम शामिल हैं।  घटना में ट्रक चालक की लापरवाही बताई गई है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजवाया गया है हादसे में दो की मौत हुई है अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ