बेतिया। बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ पश्चिम चम्पारण बेतिया कि आवश्यक बैठक सागर पोखरा शिव मंदिर बेतिया के परिसर में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के अध्यक्षता में की गई। राज्य संघ के आह्वान पर जिले के शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं जैसे माह दिसंबर एवम जनवरी के बकाया वेतन, हड़ताल अवधि का वेतन, नवप्रशिक्षित बकाया वेतन, क्चम प्रशिक्षित वेतन, 5 सितम्बर 2019 का बकाया वेतन, पूर्व महंगाई भत्ता बकाया, 15 प्रतिशत निर्धारण बकाया सहित स्नातक प्रोन्नति पुरानी पेंशन योजना अप्रशिक्षित शिक्षकों का बंद वेतन चालू करने दक्षता परीक्षा के आयोजन सहित सभी लंबित समस्याओं की निराकरण हेतु दिनांक 26 फरवरी 2022 को समाहरणालय बेतिया के समक्ष धरना कार्यक्रम किया जाएगा। 8 मार्च को विधानसभा का घेराव कार्यक्रम होगा जिसमें जिला के सभी शिक्षकों को शामिल होने का आह्वान किया गया। बैठक को जिला उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने संबोधित किया। जिले के शिक्षकों को अधिक से अधिक भाग लेने का अनुरोध किया गया। बैठक में सुधीर गुप्ता मयंकेश्वर राम संजय पटेल मैनेजर हाजरा अजय यादव नंदकिशोर यादव अमित कुमार गेनालाल शर्मा वरुण द्विवेदी पिंटू कुमार मनोरंजन कुमार ललन यादव सुधीर कुमार फडीन्द्र कुमार संजीव कुमार विक्रमा राम राजेश सिंह उदय शुक्ल शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें