गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना रणछेत्र,कई घायल बेतिया/BETTIAH TIMES

गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना रणछेत्र,कई घायल

बेतिया/BETTIAH TIMES

शहर के बीचोबीच स्थिति गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब इंटर्न डॉक्टरों ने जीएनएम,मेल स्टॉफ से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के साथ जबरदस्त मारपीट करने लगे

।जिससे पुर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया। चिकित्सक एक एक स्टाफ को खोज खोज कर पीट रहे थे। बवाल इस कदर हिंसक हो गया कि कवर करने पहुचे कई मीडिया कर्मियों का मोबाइल छीन लिए।इस हिंसक झडप में कई जीएनएम घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है।तत्काल पुलिस पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया। मामला मरीज को दवा देने को लेकर विवाद शुरू हुआ।स्वाथ्यकर्मी ने बताया कि मरीज को डियूटी में तैनात इंटर्न डॉक्टर ने दवा लिख पुर्जा दे दिया।स्वथ्यकर्मी ने पुर्जा देख ऊपरी तल्ले पर भेज दिया बोला कि वहाँ दवा मिल जाएगा।तभी चिकित्सक ने बोला कि उसको पर्ची लिख कर बाहर से दवा लाने के लिये बोल दो।कर्मी ने बताया कि हमें दवा लिखने का अधिकार लिखने नही है ।ऊपरी तल्ले पर मिल जाएगा।उसके बाद चिकित्सक को पुर्जा दे दिया।इतने पर चिकित्सक ने अपने दूसरे इंटर्न को फोन कर बु ला लिया।उसके बाद एक एक कर्मियों को मारना शुरू किया कर्मी लाइब्रेरी में छुप कर छिपने का प्रयास कर रहे थे।वहाँ भी ये लोग घुस कर मारने लगे।कुछ जीएनएम ने ओटी में अपना इलाज करा रही थी ।उसमे का शीशा तोड़ कर घुस गए और वहाँ भी अपना गुस्सा निकलने लगे।अस्पताल तो मेडिकल कॉलेज हो गया है, लेकिन आज भी दलालो का दबदबा है।इनके मुताबिक दवा लिखी जाती है।दलालो का राज चलता है।इस रण छेत्र को देख मरीजो के परिजन इधर उधर भागने लगे।सदर डीएसपी के नेतृतव में भारी पुलिस बल पहुँच स्थिति को संभाला।वही जीएमसीएच उपाधीक्षक डॉक्टर श्रीकांत दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।अभी तक दोनों तरफ से कोई लिखित आवेदन नही मिला है।आवेदन मिलने के बाद करवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ