बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 90 हजार लूटा

भितहा। समूह के कलेक्शन करने आए भारत फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने तमंचा के बल पर भितहा थाना व धनहा थाना के सीमा पर ग्राम काशी महतो के टोला पर घटना को अंजाम देते हुए सोमवार की देर शाम में अपराधियों ने 94385 हजार का लूट कर लिया।

गौरतलब हो कि भारत फाइनेंस इंक्लूजेन लिमिटेड कंपनी दुदही जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश में संचालित है।इस कंपनी के कर्मी भितहा थानाक्षेत्र के सभी गाँव में समूह बनाकर महिलाओं को पैसा देते हैं और किस्त बनाकर कलेक्शन करते रहते है। 

इस कंपनी के कर्मी पंकज कुमार मिश्रा पिता मदन मिश्रा ग्राम उदयपुर थाना बरियारपुर जिला देवरिया उत्तर प्रदेश ने बताया की हम भितहा थानाक्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में कंपनी के पैसा कलेक्शन करने आये थे।कलेक्शन करने के दौरान ग्राम काशी महतो के टोला निवासी अख्तर मिया के पत्नी सबरुन नेशा के घर कलेक्शन के लिए गए और दरबाजे पर खड़े थे तभी सबरुन नेशा कलेक्शन के पैसा देने के लिए अपने घर मे पैसा लेने के लिए गई तो उसी दौरान बिना नम्बर के अपाची मोटरसाइकिल से दो युवक मूंह बांधकर आये और मेरे कनपटी पर कट्टा सटाकर मेरे मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा कला रंग का बैग जिसमे 94385 हजार रुपये लूट कर भाग गए।सूचना पाकर मौके पर पहुचे भितहा थानाध्यक्ष शाहिदअनवर अंसारी,बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद,धनहा इंस्पेक्टर, एवं धनहा थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।भितहा थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि आवेदक पंकज कुमार मिश्रा के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड सं 30 / 2022 दर्ज कर लिया गया है।पुलिस इस कांड के अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

टिप्पणियाँ