बगहा। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर के आयोजन के क्रम मे गुरुवार को 65 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा बनहवा मटियरिया मे निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ विनय अग्रवाल कमांडेंट चिकित्सा 65 वी वाहिनी तथा वाहिनी के चिकित्सा टीम के उपस्थिति मे संपन्न किया गया। शिविर मे बनहवा, मटियरिया, तुमहवा मटियरिया, परसा, सोनवरसा, महुआ इत्यादि गावों के लोगों के द्वारा लाभ लिया गया ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 लोगों की निः शुल्क जांच कर उन्हे संबन्धित दवा का वितरण किया गया । जिसमे पुरुष, महिलाए तथा बच्चो का इलाज किया गया । गौरतलब हो कि इस तरह के कल्याण कारी कार्यक्रम समय समय पर वाहिनी के द्वारा सीमावर्ती इलाके मे वहाँ रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए सदैव किया जाता रहा है। जिसके अंतर्गत हाल ही मे दोन इलाके के नरकटिया दोन मे 16 फरवरी को तथा 17 फरवरी को चम्पापुर मे निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है। तथा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । कार्यक्रम में डॉ विनय अग्रवाल, कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) 65 वी वाहिनी तथा वाहिनी के चिकित्सा टीम के अलावा अन्य बल कर्मी और लाभार्थी दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें