29.30 मार्च को राष्ट्रव्यापी भारत बन्द को लेकर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र की बैठक संपन्न



 बेतिया | भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) की बैठक बी के नरुला की अध्यक्षता में हुई । बैठक को  संबोधित करते हुए बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने कहा  कि 4 श्रम संहिता को वापस लेने , बेरोजगारों को रोजगार देने , मजदूर वर्ग की हितों की रक्षा करने , सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर हो रहे मजदूरों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा का भी समर्थन है । 
 किसान सभा जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह मजबूर होकर प्रधानमंत्री को किसान विरोधी काला कानून को वापस लेना पड़ा था । उसी तरह 4 श्रम संहिता को भी वापस लेना होगा ।   सीटू के जिला मंत्री शंकर कुमार राव ने कहा कि हमें संगठित और असंगठित मजदूरों को गोलबंद कर पश्चिम चंपारण में बड़ा आंदोलन खड़ा करने को कहा । बैठक को ग्रामीण तांगा चालक कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा  , ई रिक्शा चालक संघ के म. हनीफ , निर्माण कामगार संघ के अजय सुहाग आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया ।

टिप्पणियाँ