निर्माण के 15 महीने बाद ही पुलिया ध्वस्त



भैरोगंज | बगहा प्रखंड दो के खरहट-त्रिभौनी पंचायत अंतर्गत मदरहनी गांव के वार्ड नंम्बर सात में सड़क की पुलिया ध्वस्त होने के कगार पर है ।उक्त पुलिया पंचम वित्त आयोग की राशि 6 लाख 12 हजार की राशि से बनाई गई थी । ग्रामीण सुरेंद्र उरांव,जयप्रकाश उरांव,साधु उरांव आदि की माने तो उक्त पुलिया का निर्माण कार्य विगत  29/09/020 को पूरा हुआ था । निर्माण गुणवत्ता पर अंगुली उठाते हुए उपरोक्त ग्रामीणों का कहना है कि अपने निर्माण कार्य के महज कुछ माह बीते इस पुलिया के दोनों तरफ बनाया गया गाईड(रेलिंग) टूट कर बिखर गया है । इस मार्ग से आम लोगों के अलावा छोटे छोटे स्कूली बच्चों समेत बालू से लोड ट्रैक्टर-ट्रालियां बड़ी संख्या में गुजरती हैं । ग्रामीणों की मानें तो क्षेत्र संख्या 04 के जिला परिषद सदस्य के मातहत उपरोक्त कार्य पूरा हुआ था । आदिवासी बहुल इस गांव की माली हालत कभी अत्यंत दयनीय थी । सड़क ,बिजली और पानी की मूलभूत संसाधनों से दूर यह गांव कभी आदिमयुग की याद को ताजा करता था । लेकिन बगहा के तत्कालीन भाजपा विद्यायक राघव शरण पाण्डेय के प्रयासों से गांव की तस्वीर बदलने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी । गाँव मे सड़क और बिजली के लिये एनडीए सरकार और स्थानीय तत्कालीन विधायक ,सांसद के प्रयासों से गाँव की तस्वीर बदल गई । सड़क और बिजली ग्रामीणों को मुहैय्या हुआ । सात निश्चित योजनांतर्गत स्वच्छ जलापूर्ति की गई । 
  लेकिन सड़क के मध्य बना पुलिया गुणवत्ता के अभाव में असमय ध्वस्त हो रहा है ।

टिप्पणियाँ