Covid-19 की काल्पनिक तस्वीर |
कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने पूरी दुनिया में तेजी पकड़ ली है, देश के कई हिस्सों में सैकड़ों केसेज हर रोज मिल रहे हैं, वहीं पश्चिम चंपारण में भी कोविड-19 के दो संक्रमित मिले हैं, जिसकी सूचना बिहार स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्वीट के ज़रिए आज दी है।
स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास में लगी हुई है, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन जिले वासियों की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है। हर मोहल्ले और गांव में टीकाकरण का अभियान जारी है।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन कि लोगों से अपील है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहने और सिर्फ जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले।
मौजूदा हालात को देखते हुए बेतिया टाइम्स की भी आपसे यही अपील है कि आप सब कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते, सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टीकाकरण का अवश्य लाभ उठाएं कोरोना से बच्चे और बचाएं।
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 2, 2022
Update of the day.
➡️ 352 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 1st Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 1074
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/8SwfAxHajR
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें