बेतिया। गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें रंजीत कुमार, एजीएम सीएमआर ने सीएमआर गोदाम पर मीलरो को फटकार लगाते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कि अरवा चावल में टूट 25% उसी ना में 15% से ज्यादा होने पर चावल नहीं ली जाएगी।
वहीं मौके पर प्रभारी गुणवत्ता नियंत्रक दिनेश राय नदारद दिखे और वहां पर अन्य लोग सीकनी मारते देखे गए पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रभारी गुणवत्ता नियंत्रक कई जगह के प्रभार में है इसीलिए एक जगह बैठने संभव नहीं है।
जबकि विभाग ने यहां पर प्रभारी गुणवत्ता नियंत्रक को नियुक्त कर रखा है कि गुणवत्ता नियंत्रक चावल की गुणवत्ता का जांच करेंगे लेकिन सरकार के मंशा पर पानी फिरने में लगे हैं गुणवत्ता नियंत्रक।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें