बेतिया | शिक्षक कभी अवकाश प्राप्त नही करते बल्कि नौकरी से अवकाश प्राप्त करते हैं। उक्त बातें शिक्षक संजय कुमार पटेल ने विदाई समारोह के दौरान कही श्री पटेल ने आगे कहा कि अवकाश प्राप्त करना एक सरकारी प्रक्रिया है। जिससे सभी सरकारी कर्मी इस प्रक्रिया से गुजरते हैं।
सोमवार को रा.प्रा.उर्दू विद्यालय दरगाह से प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से शकील अहमद सेवानिवृत्त हुए हैं। बिहार राज प्रारम्भिक शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण के जिला संयोजक स संजय कुमार ने अंग वस्र और माला पहनाकर विदाई दी। उन्होंने कहा कि शकील अहमद काम के प्रति सजग और ईमानदारी से कार्य किये।शिक्षक सेवा से अवकाश प्राप्त किये हैं। शिक्षा से नही, उन्होंने उनके कार्यो की प्रशंशा की है।मौके पर प्रभारी शिक्षिका जुबैदा खातून सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!