आधा दर्जन मिले कोरोना संक्रमित: बुनियादी केंद्र के कर्मी भी हुए कोरोना संक्रमित

बेतिया। प्रखंड मे बना बुनियाद केन्द्र इस समय कोरोना संक्रमण का केंद्र बनते जा रहा है । तीन कर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं । इसके पहले भी आधा दर्जन से अधिक लोगों में संक्रमण हुआ था। 

पीएचसी के प्रभारी डॉ मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि 30 से अधिक व्यक्ति संक्रमण के शिकार हो चुके है। जिनको होम आइसोलेशन मे रखकर मेडिकल कीट दिया गया है । बुनियाद केन्द्र मे कार्यरत अधिकांश कर्मी संक्रमित हो चूके है । 

संक्रमित मरीजो के समपर्क मे आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है ताकि संक्रमण के चेन को रोका जा सके । सबसे बडी बात यह है कि इस कोरोना के बढते रफ्तार को देख कर भी पीएचसी मे ना तो सैनेटाजर है और न मास्क । जिसके बावजूद मेडिकल स्टाफ हर दिन कोरोना के रोकथाम और बचाव कार्य मे लगे हुए है । उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों मे संक्रमित मरीज मिल रहे है । वहाँ कैम्प लगाकर जांच और वैक्सिनेशन का काम किया जा रहा है । किशोर और किशोरियो को भी शत प्रतिशत वैक्सिनेशन के लिए हर पंचायतों के हाई स्कूलों मे कैम्प लगाया जा रहा है । वही दूसरे डोज के नौ माह पूरे हो जाने वाले फ्रांट लाइन कर्मियों को भी बुस्टर डोज दी जा रही है 

टिप्पणियाँ