जिला जन सम्पर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया जिलाधिकारी, ने जीएमसीएच अवस्थित एलएमओ एवं पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण।

जिला जन सम्पर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया

जिलाधिकारी, ने जीएमसीएच अवस्थित एलएमओ एवं पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण।

एलएमओ मैनिफोल्ड की कैपिसिटी को बढ़ाने का निदेश।

कोविड-19 के मद्देनजर संचालित कमांड एण्ड कंट्रोल रूम में रेगुलर लॉगबुक संधारित करने का निदेश।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज जीएमसीएच अवस्थित एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट एवं पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में एक एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट एवं तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट फंक्शनल पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जीएमसीएच के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। कोविड संक्रमितों के इलाज एवं उन्हें पर्याप्त ऑक्सीजन मुहैया कराने में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक, जीएमसीएच को निदेश दिया गया कि एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट के मैनिफोल्ड कैपिसिटी को बढ़ाना आवश्यक है ताकि विषम परिस्थिति में ज्यादा से ज्यादा बेडों पर निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल की जा सके।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कोविड मरीजों के लिए जीएमसीएच में संचालित कमांड एण्ड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि कमांड एण्ड कंट्रोल रूम में रेगुलर लॉगबुक का संधारण किया जाय तथा प्रत्येक कॉल का विधिवत समाधान कराया जाय। साथ ही कंट्रोल रूम में एंबुलेंस से संबंधित सभी अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहनी चाहिए ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीजों को लाभ पहुंचाया जा सके। 

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सक कक्ष, परीक्षण कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। अस्पताल प्रशासन को सख्त निदेश दिया गया कि आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह अपडेट रखा जाय। आसोलेशन वार्ड में पर्याप्त दवा, डॉक्टर, नर्सेंज एवं अन्य कर्मियों की रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्ति आदि सुनिश्चित किया जाय। 


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ