चोरी की बाइक सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी

बेतिया | बेतिया पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि बेतिया नगर थानान्तर्गत संतघाट पुल के पास चोरी की मोटर साईकिल लेकर एक लड़का बिक्री करने हेतु आया हैं । प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,  सदर बेतिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । 

छापामारी दल द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए उक्त लड़का राजन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष को चोरी की एक सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा वह लड़का मोटर साईकिल चोरी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये अपने अन्य दोस्तों का नाम मोटर साईकिल की चोरी कर बेचने की बात बतायी तथा अन्य चोरी की गाड़ियों को बरामद करवाने की बात बतायी । राजन कुमार के निशानदेही के आधार पर बैजुआ दियारा के बलिस्टर मुखिया के घर से चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद की गई तथा नंदलाल कुमार के घर से चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद की गई । 

नंदलाल कुमार तथा बलिस्टर मुखिया को गिरफ्तार किया गया । इस संदर्भ में बेतिया नगर थाना कांड सं0-57 / 22 दिनांक -24.01.22 धारा -379 / 411 / 413 / 414 / 34 भा 0 द 0 वि 0 के अंतर्गत दर्ज किया गया हैं । तीनों अपराधकर्मी कई कांडों में आरोपित भी रहे हैं । तीनों गिरफ्तार व्यक्ति राजन कुमार उम्र करीब 20 पे 0 उमेश प्रसाद पटेल सा ० हाट सरैया वार्ड नं0-01 थाना बैरिया एवं बलिस्टर मुखिया उम्र करीब 30 वर्ष पे ० यदु मुखिया सा ० बैजुआ वार्ड नं0-09 थाना श्रीनगर पुजहॉ तथा नंदलाल कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पे ० स्व 0 लालबाबू यादव सा o हाट सरैया थाना बैरिया है । 

छापेमारी दल द्वारा चार चोरी की बाइक भी बरामद किया गया । छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परिमल पाण्डेय ,पु ० नि०सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर नगर थाना बेतिया, पु०अ०नि० मुमताज आलम, पु०अ०नि० अनिरूद्ध कुमार पंड़ित ,पु०अ०नि० उदय कुमार पासवान , स०अ०नि० पंकज कुमार , स०अ०नि० हिरण प्रसाद गोड़ साहित्य नगर थाना बेतिया रिर्जव गार्ड सशस्त्र बल शामिल रहे ।

टिप्पणियाँ