अवैध ढंग से भूमि बिक्री में धोखाधड़ी के आरोप में सीमेंट व्यवसाई को पुलिस ने भेजा जेल

रामनगर प्रखंड के गोबर्द्धना थाना क्षेत्र के एक भूमि की बिक्री में धोखाधड़ी को लेकर रामनगर पुलिस ने नगर के एक सीमेंट व्यवसाई को जेल भेज दिया। रामनगर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर गोबर्धना पुलिस के सुपुर्द किया। बीते वर्ष महेश अग्रवाल ने इस व्यवसाई के खिलाफ नौतनवा गांव की भूमि की अवैध ढंग से बिक्री का आरोप है। इसके विरुद्ध कांड संख्या 13/21 दर्ज कराई गई थी। बीते वर्ष से व्यवसाई को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी थी। लेकिन पुलिस असफल रही। इसी बीच एसडीपीओ रामनगर सत्यनारायण राम के निर्देश पर व्यवसाई को रामनगर से गिरफ्तार किया गया । फिर व्यवसाई को रामनगर पुलिस ने गोबर्धना पुलिस को सौंपा गया। इनके खिलाफ महेश अग्रवाल ने भूमि की बिक्री में धोखाधड़ी समेत कई संगीन आरोप लगाए गए है। इसको लेकर पुलिस को काफी दिनों से इस व्यवसाई की तलाश में जुटी थी। गिरफ्तार व्यवसाई की पहचान रामनगर निवासी अजय छापोलिया पिता श्यामा प्रसाद छापोलिया के रूप में हुई है। आज आरोपी को जेल भेजा गया। इसमें आरोपी के खिलाफ 420 /469/681/ 671/ 504/506 धारा लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि इस व्यवसाई का जमीन की धोखाधड़ी का पुराना रिकार्ड भी है। इसके खिलाफ मटियरिया थाना में 9/21 तथा रामनगर थाना क्षेत्र में 210/07 कांड संख्या दर्ज है।

टिप्पणियाँ