सीओ, बिडिओ और थाना प्रभारी पर अभिलंब कानूनी कार्रवाई करते हुए ईदगाह को ईदगाह का स्वरूप दिया जाए : परवेज आलम

बेतिया | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो परवेज आलम ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि जो गैर जिम्मेदाराना हरकत इनरवा स्थित ईदगाह को तोड़ने के लिए वहां के अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारीने कियाहै है उन सभी पर अभिलंब कानूनी कार्रवाई करते हुए ईदगाह को ईदगाह का स्वरूप दिया जाए जब अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा 20 फीट चौड़ाई को चिन्हित किया गया किया था तो फिर 70 फीट की दीवार कैसे तोड़ी गई इस पुलिसिया कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने वहां स्थित पदाधिकारियों को मेल से जानबूझकर एक समुदाय के धार्मिक स्थान को क्षतिग्रस्त किया गया जिसे आवाम हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी हम सभी कानून के पालन करने वाले एवं कानून को सम्मान देने वाले व्यक्ति हैं परंतु जब हमें कोई हानि पहुंचाने का और हमारे धार्मिक स्थानों को दुवेष की भावना से कोई नुकसान पहुंचाया जाएगा तो मजबूर होकर हम सड़कों पर आने का काम करेंगे मैं जिला प्रशासन से आग्रह करता हूं सभी बिंदुओं को निष्पक्ष जांच कर ईदगाह को पुन सरकारी खर्च पर बनाया जाए ताकि आपसी सद्भाव और सदभावना बनी रहे और जनता को कानून,  प्रशासन पर भरोसा जागे।

टिप्पणियाँ