बेतिया | विगत दिनों अपराधकर्मियों के द्वारा जिला के लौरिया एवं मझौलिया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर लूट एवं चोरी की घटना हुई थी जिसमे अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट / चोरी गई ट्रैक्टर की बरामदगी के लिये पुलिस अधीक्षक पश्चिम चम्पारण बेतिया के निर्देश के आलोक में मुकुल परिमल पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर, बेतिया
के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर लौरिया थाना क्षेत्र से लूटी गई तथा मझौलिया थाना से चोरी गई दोनों ट्रैक्टरों को बरामद किया गया है। साथ ही तीन अपराधकर्मियों की गिरफतारी हुई है। जहाँ इस संदर्भ में
लौरिया थाना कांड सं-10
/22 दिनांक- 10.01.22 धारा 392 मा०प०वि० एवं मझौलिया थाना कांड सं 683/ 2021 दिनांक 12.12.21 धारा-379 भाउद०वि०, मझौलिया थाना कांड सं०-54/ 22 दिनांक 20.01.2022 धारा-395 / 397 भा०प०वि० में दर्ज हुआ
है। इस कांड में पकड़े गये अपराधकर्मी विकाश कुमार यादव पिता- इन्द्रदेव यादव, सा० शिवरही मठिया, थाना जगदीशपुर जिला प चम्पारण
,दूसरा अपराधी अमरेन्द्र तिवारी पिता- स्व० नथुनी तिवारी, सा० गउरा बाजार थाना कटेया, जिला
गोपालगंज तीसरा अपराधी सूर्यपाल पिता रामरतन सा० हटवा थाना त्रिलोक, जिला सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश की गरफ्तारी की गई हैं जहां चोरी की गई बरामद सामग्रियों की सूची में सामिल एक महिन्द्रा ट्रैक्टर लाल रंग का जिसका रजि० नं०BR-22Q-9074,
औऱ दूसरा पॉवर ट्रैक्टर ब्लू रंग के जिसका रजि० नं०-BR-22GB-6082 है औऱ अन्य जप्त सामानों सामग्रियों की सूची में शामिल लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जिसका रजि० न०BR-22AW
-5708 है जो अपराधकर्मी
विकाश कुमार यादव के पास से ) 2 दो मोबाईल अभियुक्त के पास से मिला है इसका
आपराधिक इतिहास'पहाड़पुर
थाना कांड सं०-18/ 22
दिनांक 20.01.22 धारा-
412/413/414 /34 भा०वि०
वही छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी पु०नि० अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, मझौलिया थाना
पु०अ०नि० बिनोद कुमार, थानाध्यक्ष, लौरिया थाना
पु०अ०नि० नवीन कुमार, थानाध्यक्ष जगदीशपुर ओ०पी० ,पु०अ०नि० खालिद अख्तर, तकनिकी शाखा प्रभारी एवं सदस्यगण परि०पु०अ०नि० संजीव कुमार, लौरिया थाना,
स०अ०नि० संजय कुमार, मझौलिया थाना , लौरिया थाना एवं जगदीशपुर ओ०पी० का सशस्त्र बल
शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें