जिलाधिकारी ने पीपी तटबंध, धनहा-रतवल गाइड बांध, रोहुआ नाला का किया निरीक्षण

गाँव को संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाने के लिए करें कारगर उपाय : जिलाधिकारी

क्षतिग्रस्त तटबंध, गाइड बांध की मरम्मति सहित एप्रन का निर्माण कराने का निदेश

बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज पीपी तटबंध, धनहा-रतवल गाइड बांध, रोहुआ नाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मधुबनी एवं पिपरासी प्रखंड अंतर्गत कई गांवों का भ्रमण किया गया तथा स्थानीय ग्रामीणों से बाढ़ एवं कटाव से संबंधित फीडबैक लिया गया।

निरीक्षण के क्रम में नैनहा गांव के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि धनहा-रतवल गाइड बांध कई स्थलों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे बाढ़ के समय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त गाँव के अन्य लोगों ने बताया कि धनहा-रतवल गाइड बांध एवं सेमरबारी पंचायत के तरफ बांध का निर्माण जरूरी है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर बांध का निर्माण एवं गाइड बांध की मरम्मति हो जाने से नैनहा, भरहवा, रेवहिया, चिवरही उरदही, सोहगी बरवा, करहिया बसौली आदि गांवों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल को निदेश दिया कि ग्रामीणों को संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाने के लिए कारगर उपाय करें। धनहा-रतवल गाइड बांध की मरम्मति सहित एप्रन का निर्माण कराया जाय। साथ ही सेमरबारी पंचायत अंतर्गत आवश्यकतानुसार बांध का निर्माण कराने के लिए अग्रतर कार्रवाई करें। कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं अंचलाधिकारी को नियमित रूप से सभी बांधों/तटबंधों का निरीक्षण करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। एसडीएम, बगहा को संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण करने को कहा गया है। जिलाधिकारी द्वारा आपदा प्रभारी को सभी अनुमंडल पदाधिकारी से संभावित बाढ़ से बचाव हेतु क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया, बांध की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, नंदकिशोर साह, प्रबंधक, बेतिया राज, विनोद कुमार सिंह, एसडीएम, बगहा, दीपक कुमार मिश्रा, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, डीसीएलआर, बगहा, मो0 इमरान, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, वैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ