बेतिया-मैनाटाड: सड़क निर्माण हेतु आवेदन ईदगाह को तोड़े जाने से नाराज़ मुस्लिमों ने डीएम को ज्ञापन सौं कर की न्याय गुहार

भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना के टू लेन निर्माण हेतु मैनाटाड प्रखंड के इनरवा बाजार स्थित ईदगाह को तोडे जाने से नाराज धार्मिक एवं मुस्लिम जमाआतो का संयुक्त संघठन ने डीएम को ज्ञापन सौप कर न्याय की गुहार लगाई है। 

आईमाए मसाजिद तंजीम के अध्यक्ष मौलाना नजमुद्दीन अहमद कासमी के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी को आवेदन सौप कर हस्तछेप की मांग की है। दिए आवेदन में कहा गया है कि इनरवा बाजार स्थित ईदगाह जिसका खाता 169 खेसरा नम्बर 862, थाना नम्बर 245तथा रकबा 2 कट्ठा है। इसमें से 0.07 डिसमिल जमीन अधिग्रहण करने के लिये जिला भूअर्जन पदाधिकारी बेतिया द्वारा 20 सितम्बर 2019 को एक पत्र भेजा गया था।

पुनः जिला समाहर्ता कार्यालय द्वारा 5 नवम्बर 2019 को पत्र जारी किया गया था।जिसमे 0.07 डिसमिल जमीन अधिग्रहण की बात कही गई थी।सारे नियमो को दरकिनार करते हुए 11 जनवरी और 12 जनवरी को स्थानीय प्रशासन द्वारा दल बल के साथ जेसीबी से पूरे ईदगाह को तोड कर तहस नहस कर दिया गया है। जिससे पूरे मुस्लिम समाज मे काफी आक्रोश व्याप्त है।शिष्ठ मंडल ने डीएम से जांच कराने की मांग की साथ ही नियमो को दरकिनार कर ईदगाह तोड़नेवाले अधिकारियों के खिलाफ करवाई की मांग की गई है।  0.07 डिसमिल जमीन का मुआवजा देने तथा बेकसूर मुस्लिम लोगो पर से मुकदमे वापस लेने की मांग की गई।

शिष्ठ मंडल में मौलाना हसन माअविया नदवी,मौलाना आमिर अरफ़ात कासमी, मौलाना महबूब आलम नोमानी, मौलाना अब्दुल करीम कासमी, मौलाना नेयाज अहमद कासमी, मुफ़्ती मो.नौशाद आलम साकिब, मौलाना मो.यूसुफ मदनी कासमी शामिल थे।

टिप्पणियाँ