अस्पताल में सफाई करने हेतु निकली निविदा में लगाया धांधली का आरोप


बेतिया । बेतिया नगर निगम के निवर्तमान वार्ड पार्षद,दीपेश कुमार सिंह ने जिले के अस्पतालों में साफ सफाई की निकाली गई निविदा में भारी धांधली बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने संवाददाता को बताया कि किसी निजी संवेदक के स्वार्थ पूर्ति के लिए विभाग द्वारा इस आवश्यक कॉलम को हटा दिया गया है,ताकि उस संवेदक को सफाई का लाभ दिलवाया जा सके, अगर ऐसा विभाग द्वारा किया जाता है तो आउटसोर्सिंग कंपनी के अन्य संवेदक वरीय पदाधिकारियों से मिलकर इस को निरस्त करने का मांग करेंगे।

वार्ड पार्षद ने संवाददाता को आगे बताया है कि जिले में संचालित हो रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पतालों की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा निविदा सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा की गई थी, जिसकी आलोक में टेंडर 2473/13 दिसंबर को निकाली गई थी,जिसमें बहुत सारी आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा टेंडर भरा गया था, मगर उसके क्रमांक संख्या11में कार्य कर रहे इंपालाइयों के ईपीएफ भुगतान का विवरण 3 साल का देना आवश्यक था, जिसे बिना किसी सूचना के ही ई टेंडर के पोर्टल पर ऊपर डाल दिया गया है,अब इसे इसको हटा दिया गया है,जो नहीं होना चाहिए था। ऐसा करने से टेंडर डालने वाले स्वार्थी तत्व को फायदा पहुंचेगा।

टिप्पणियाँ