चालान काटती पुलिस |
आपको बता दें कि बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए हर जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।कुछ दिन पहले ही बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया था।
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने यह आदेश सभी जिलाधिकारियों, वरीय पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया था। इस दौरान सड़क से लेकर अस्पताल, दुकान और जेल तक की छानबीन होगी। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सही से पालन हो रहा है या नहीं। जिस तरह से प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसके लिए यह जरूरी भी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें