Bettiah Covid Update: जिले के सभी हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 टीका का बूस्टर डोज से करें लाभान्वित : जिलाधिकारी
हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 टीका के बूस्टर डोज से आच्छादित करने हेतु 10-11 जनवरी को विशेष अभियान
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिले के सभी हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 टीका का बूस्टर डोज दिया जाना है। इस हेतु 10-11 जनवरी को जिले में अभियान चलाकर सभी हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाय।
इस हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय ताकि वैक्सीनेशन का कार्य निर्बाध तरीके से संचालित करते हुए शत-प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने निदेश दिया कि सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान/अधिकारी को इस हेतु निदेशित किया जाय ताकि निर्धारित अवधि में सभी को बूस्टर डोज से आच्छादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान अलर्ट रहकर अपने-अपने अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्धारित टीकाकरण स्थल पर टीका लेने हेतु भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसमें शिथिलता एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज हेतु संचालित टीकाकरण स्थल पर पर्याप्त वैक्सीन, सिरिंज, वेरिफायर सहित मेडिकल टीम ससमय उपस्थित रहेंगे। टीकाकरण स्थल पर बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाय।
उन्होंने निदेश दिया कि मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करेगी कि बूस्टर डोज लगाने के उपरांत संबंधित पोर्टल पर अपडेशन कार्य सही तरीके से पूर्ण हो सके। अपडेशन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार सहित, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, सिविल सर्जन, डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें