65 वी वाहिनी बगहा ने सामाजिक चेतना अभियान संपन्न

बेतिया (बगहा) । बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर प्रखंड के चंपापुर दोन मे 65 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने समाजिक चेतना अभियान के क्रम में कार्यकम आयोजित किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चम्पापुर दोन व राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शितलबाऱी दोन (सेमहरनी) विद्यालय के बच्चो के लिए खेल कूद सामग्री कैरमबोर्ड, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल इत्यादि) तथा पठन पाठन सामग्री ( ड्रॉइंग बुक, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, कॉपी, ब्लैक बोर्ड इत्यादि) का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम अवरहिया एवं चम्पापुर दोन के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता चम्पापुर दोन तथा उप विजेता अवरहिया कि टीम को ट्रॉफी, फुटबॉल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

तत्पश्चात 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय चम्पापुर दोन तथा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शितलबाऱी दोन के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उनके बीच प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः ट्रैक सूट, स्कूल बैग तथा टी शर्ट के साथ साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान सास्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें दोनों विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दे पर नाटक का प्रदर्शन किया गया । नोवा एग्रीटेक- कृषि कार्य एवं दवाओं के प्रयोग हेतु, कुमार फाउंडेशन टीम ने बच्चो को तीन सौ फूड सप्लीमेंट प्रदान किया गया । तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर द्वारा कोविङ टीकाकरण भी कराया गया। मुख्य अतिथि लक्ष्मी खत्री, जिलाध्यक्ष, जनता दल (यू.) महिला प्रकोष्ठ, पंकज डंगवाल कमांडेंट वाहिनी एसएसबी बगहा, गीता देवी मुखिया बनकटवा कर्महिया पंचायत, अरविंद कुमार चौधरी, उप कमाडेंट, आकाश, संस्थापक कुमार फाउंडेशन, रविकांत राय, नोवा एग्रीटेक, अरूण कुमार थानाध्यक्ष , गोबरहिया समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

टिप्पणियाँ