भगत सिंह-अंबेडकर के रास्ते युवाओं का प्रतिनिधि संगठन बनेगा इनौसः फरहान राजा
बेतिया। इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी की बैठक सुकन्या विवाह भवन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने किया. डा. अफजल, संजय मुखिया, रामयाद यादव, मनजीत कुमार,महमद तबरेज जिला प्रभारी सुनील यादव आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि रोजगार देने, महंगाई रोकने, कालाधन लाने, भ्रष्टाचार दूर करने के मुद्दे को लेकर चुनाव जीतकर सरकार बनाने वाली भाजपा आज तक उस मुद्दे पर कारबाई करने के बजाय उल्टे जन विरोधी फैसले नोटबंदी, जीएसटी, कृषि कानून, यूएपीए, सीएए, निजीकरण लाकर पहले से भी रोजगार- नौकरी में लगे लोगों को बेरोजगार बना दिया गया.
लोगों को परेशान कर दिया गया. बाकी का काम जहाज से कोरोना लाकर पूरा कर दिया गया. का० फरहान राजा ने कहा कि देश चैतरफा समस्याओं से घीरा है.
राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्से में करीब हरेक तबके अपने हक- अधिकारों को लेकर लड़ रहे हैं. वे सरकारी दमन झेल रहे हैं. देश बचाने की बड़ी लड़ाई चल रही है. हमें भगत सिंह, अंबेडकर के रास्ते संगठन को और बड़ा बनाकर इस लड़ाई में हस्तक्षेप करना है.
संजय मुखिया ने कहा कि 18 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में इनौस के राज्य सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने, प्रखण्ड कमिटी की बैठक करने, सदस्यता अभियान चलाने, दीवार लेखन, कोश संग्रह करने समेत अन्य सांगठनिक कार्य करने एवं राजनीतिक आंदोलन चलिने का निर्णय लिया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें