आशा संघ एटक नेअपन15 सूत्री मांगों को लेकर सीएस कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

बिहार राज्य आशा संघ एटक की ओर से अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन बेतिया के कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया।इसके पूर्व में रैली बलिराम भवन से निकलकर सभी मुख्य मार्गो से होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचा। 

प्रदर्शन कर रही आशा आशा फैसलिटेटर,ममता की सेवा स्थाई करने,21हजार रुपया प्रतिमाह मानदेय देने,मोबाइल उपलब्ध कराने,बीमा देने,कोरोना काल में किए गए टीका राशि का भुगतान करने, ड्रेस का पैसा देने,अश्विन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने में उगाही बंद करने.

आठ घंटा से अधिक काम नहीं लेने, एएनएम के प्रशिक्षण में आशा, आशाफिसिलेटेटर को आरक्षण देने, ई-श्रम कार्ड का निर्माण कराने आदि का मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। सिविल सर्जन की अनुपस्थिति में, डीपीएम, डीसीएम,एवन सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक को समार पत्र सौंपा गया।नेतृत्व एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति, पुष्पा,बेनू,सरोज,संध्या, लक्ष्मीना,बासमती, गीता,सुषमा, आदि ने किया।डीपीएम ने बताया कि सोना ड्यूटी करने वाली प्रत्येक आशा को ₹6हजार शीघ्र मिलेगा,साथ ही4लाख का बीमा किया जाएगा,तथा ई श्रमकार्ड भी बनेगा।

टिप्पणियाँ