कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के तत्वावधान में बच्चों के साथ मनाया गया संविधान दिवस

बेतिया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन देशभर के 20 राज्यों के 410 से अधिक जिलों में सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर बच्चों के साथ 26 नवंबर को संविधान दिवस के रुप में मनाया इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे सरल और स्थानीय भाषा में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किए। 

बच्चों को भारतीय संविधान में उल्लिखित अधिकारों, कर्तव्यों और उनकी मुख्य विशेषताओं से भी अवगत कराया गया। इसी कड़ी में पश्चिमी चंपारण के बेतिया में इंदिरा चैक स्थित पाराडाइज इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम किया गया। 

इस अवसर पर पंडित राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार शर्मा, समाजसेवी अरुण कुमार शास्त्री, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयोजक पंकज कुमार, स्कूल के निदेशक शमीम अहमद, प्रधानाध्यापिका शाहजहां शमीम सहित विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित रहे। संविधान पर अधारित बच्चों के बीच क्विज भी कराया गया और सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

टिप्पणियाँ