निजी विद्यालयों में फायर कर्मीयो ने चलाया जागरूकता अभियान

निजी विद्यालयों में फायर कर्मीयो ने चलाए जागरूकता बेतिया (नरकटियागंज) सप्ताह के पहले दिन आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन मॉक ड्रिल के माध्यम से किया गया। 

अग्निशामक विभाग के पदाधिकारी बि के चौधरी के नेतृत्व में अग्निशामक दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड से बुझा कर दिखाया। 

इसके बाद दूसरी कड़ी में सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के तरीके बताए गए। इसके लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर चढ़ा कर आग बुझाकर दिखाया गया। फिर एक अस्थाई झोपड़ी का निर्माण कर उसमें आग लगाई गई और उसे काबू करके दिखाया गया। 

मॉक ड्रिल के दौरान दिखाए जा रहे तरीकों पर उत्साहित स्कूली बच्चे बीच-बीच मे तालियां बजाते रहे। वहीं अग्निशामक दल के पदाधिकारी बि के चौधरी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। 

आग लगने के बाद इस पर काबू पाने के तरीके बताए गए हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया ताकि आमलोग एवं स्कूली बच्चे आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सके।

टिप्पणियाँ