बेतिया के अंचल अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

आज अहले सुबह करीब 6:30 बजे निगरानी की टीम ने बेतिया का अंचल अधिकारी के आवास कमलनाथ नगर में दस्तक दी.

बेतिया के अंचल अधिकारी श्यामा कांत प्रसाद को उनके आवास से सुबह करीब 6:30 बजे निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने साथ ले गई, यही नहीं दिन के करीब 3:30 बजे तक उनके आवास में तलाशी की जाती रही.

अधिकारी करीब 9 घंटे तक घर में तलाशी के कार्य करते रहे,लौटते वक्त उनके एक अधिकारी ने बताया कि अंचल अधिकारी के घर से ₹10,00,000 नगद एवं 32,00,000 रुपए के सोने चांदी के जेवरात तथा जमीन के अन्य कागजात को जप्त किया गया है,उन्हें सील करके निगरानी की टीम अपने साथ ले गई.

लोरिया के विनोद गुप्ता की शिकायत पर निगरानी की टीम यहां पहुंची थी विनोद गुप्ता ने अपनी जमीन की जमाबंदी के सिलसिले में ढाई लाख रुपए घूस देने की बात बताई थी जिस पर निगरानी ने जाल बिछाकर उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई, निगरानी की टीम का नेतृत्व, डीएसपी अरुण कुमार पासवान, विनोद कुमार महवार ने अन्य अधिकारियों के साथ की.

टिप्पणियाँ