कार्य के प्रति लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता को लेकर दो पंचायतों सचिवों पर हुई कार्रवाई

जिलाधिकारी द्वारा असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धियों पर रोक लगाने का दिया गया आदेश



बेतिया। कार्य के प्रति लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता को लेकर जिले के दो पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की गयी है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त पंचायत सचिवों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दिया गया है। 

ज्ञातव्य हो कि साधु साह, तत्कालीन पंचायत सचिव, गौनाहा, सम्प्रति पिपरासी प्रखंड को मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने, सरकारी कार्यों के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेश की अवहेलना का आरोप गठित किया गया था। इसकी सक्षम पदाधिकारियों से जांच करायी गयी। 

जांचोपरांत सभी आरोप सही पाये गये। जांच प्रतिवेदन के आधार पर साधु साह, तत्कालीन पंचायत सचिव, गौनाहा के विरूद्ध बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 (समय≤ पर यथासंशोधीत) के नियम 14 (5) के तहत असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। 

वहीं अवध किशोर पाण्डेय, प्रभारी पंचायत सचिव, नौतन को प्रखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक से प्रायः अनुपस्थित रहने, अपने प्रभार वाले पंचायात से प्रायः अनुपस्थित रहने और मोबईल बंद रखने तथा जिलाधिकारी के वीडियो कांफ्रेंसिंग से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण बिहार सरकार सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 के नियम-14 के तहत असंचयी प्रभाव से तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

टिप्पणियाँ