Bettiah News : चंपारण के लाल बेतिया के डॉ शोभा लाल

पश्चिम चंपारण ज़िले के डॉ शोभा लाल अंग्रेजी और हिंदी पत्रकारिता के कार्य को स्थगित करते हुए अपनी सलाहियतों की बदौलत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम अंकित करा कर बेतिया पहुंचे 

सर्टिफिकेट

और अपने पुराने दोस्तों से तजदीदे मोहब्बत के लिए चाय पर मुलाकात की और इंडिया बुक रिकॉर्ड के चीफ एडिटर विश्वरूप राय चौधरी के द्वारा प्रदत प्रशस्ति पत्र अपने दोस्तों के सामने दिखाया तो सभी लोग फक्र से मुबारकबाद देते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस करने लगे, यह इस साल का अचीवमेंट है, जो हमारे सामने चंपारण के लाल शोभालाल ने अपने दोस्तों को सुपुर्द किया देखिए,

डॉक्टर शोभा लाल के साथ पत्रकार शकील

लेकिन इससे भी पहले डॉ शोभा लाल के सबसे अहम कारनामे उनकी वह किताब है जिसे यूनाइटेड किंगडम लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने अपने कोर्स में शामिल किया है, जिसका नाम स्टेबल सर्कुलर आर्बिट इन द इक्वेटोरियल प्लेन ऑफ ब्लैक होल( Stable Circular Orbit In The Equitorial Plane In Black Hole)है, जिसमें कंपलेक्स वेरिएबल, वेब आफ साइंस, नन मोमेंट मैकेनिक एस एल आर, अनाउंसमेंट प्रॉब्लम, लाइफ ऑफ ए स्टार, एक विली विलियम छेना ऑफ स्टार आदि शामिल है.

अपने आवास पर पुराने दोस्तों से पुरानी कही अनकही बातें का लुत्फ लेते हुए लड़कियों की तालीम और उनके हुनर को ज्यादा से ज्यादा विकसित करने पर जोर दिया.

अभी शोभालाल जी राजस्थान के जयपुर में निजी महिला विश्वविद्यालय ज्योति विद्यापीठ में एजुकेशन एवं मेथाडोलॉजी विभाग के डीन के पद पर कार्यरत हैं.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें